पंजवारा बाजार में खुलेआम हो रहा नकली बीज का धंधा, कृषि विभाग बना मूकदर्शक

पंजवारा बाजार में खुलेआम हो रहा नकली बीज का धंधा

By GOURAV KASHYAP | June 15, 2025 9:15 PM
an image

पंजवारा. बाराहाट प्रखंड के पंजवारा बाजार में इन दिनों नकली धान बीज का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इस काले धंधे के भरोसे व्यापारी मालामाल हो रहे हैं, जबकि खून पसीने से पैसे कमाने वाले किसान शोषित हो रहे हैं. किसान को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनके फसल पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है. चिंताजनक बात यह है कि कृषि विभाग के पदाधिकारी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे बैठे हैं. जिससे किसानों में आक्रोश फैल रहा है. फिलहाल धान की रोपनी की तैयारी का मौसम है और किसान बड़ी उम्मीद से बीज खरीद रहे हैं. लेकिन बाजार के कुछ कालाबाजारी करने वाले दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में भोलेभाले किसान का शोषण कर रहें हैं. जो लो-ग्रेड या नकली बीज को असली बताकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. कई किसान धोखे में आकर यह बीज खरीद चुके हैं और खेत में लगाने के बाद जब अंकुरण नहीं हुआ, तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ.

कहते हैं किसान

स्थानीय किसान सरगुन महतो, मैनेजर महतो, बुच्चो मंडल, जीतन राम, सुधीर रजक, डब्लू बैठा, अशोक यादव, धनेश्वर मंडल, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि दुकानदार के बताने पर बाजार से ब्रांडेड बीज समझ कर लाए थे, वह खेत में डालने के बाद पूरी तरह फेल हो गया. उन्होंने बताया कि जब दुकानदार से शिकायत की गयी तो उल्टा उन्हें ही झूठा बताकर भगा दिया जाता है.

कहते हैं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version