बौंसी. उच्च माध्यमिक विद्यालय झपनियां में अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नये प्रधानाध्यापक जगदीप कुमार का अभिनंदन किया गया. वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भावभीनी विदाई दी. इस मौके पर व्यवसायिक कल्याण समिति बौंसी के अध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक विकास में पूर्व प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार का सहयोग सराहनीय है. यहां के ग्रामीण हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. मौके पर मौजूद शिक्षक प्रदीप झा, वार्ड सदस्य गुलशन कुमार सहित अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रशासनिक कार्यशैली की प्रशंसा की. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने केक काटकर अपनी भावभीनी संदेश को प्रकट किया. नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही है. इस मौके पर डहुआ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार कश्यप, झपनियां विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार, सत्य प्रकाश झा, शिक्षिका नीतू कुमारी, कल्पना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें