कटोरिया. प्रखंड की बसमत्ता पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महदेवावरण में पदस्थापित शिक्षिका पूजा कुमारी का स्थानांतरण उनके गृह प्रखंड कोहढ़ा बाजार सारण में हो गया है. गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय कालझर में विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिका पूजा कुमारी को सामूहिक रूप से अंग-वस्त्र व उपहार भेंट कर विदाई दी.स्कूल के बच्चों द्वारा भी उपहार प्रदान किया गया. मौके पर शिक्षक राहुल चंद, शाहिद, ममता कुमारी, पुष्पा कुमारी, संतोष कुमार के अलावा प्रधान शिक्षक आलोक रंजन, बच्चे अनूपा, लक्ष्मी, किरण, सबीना, बबली, स्वीटी, सत्यम, अनिल, सुनील आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें