जयपुर. आशा पायल फाऊंडेशन संस्था के सौजन्य से रविवार को विवाह योग्य पांच गरीब कन्याओं को विदाई सामग्री प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि सह कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम के हाथों भी लाभुक कन्याओं को सामग्री प्रदान किया गया. जिसमें जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के बंदरचूआ गांव निवासी पागन हेंब्रम की पुत्री कविता हेंब्रम, कटियारी पंचायत के घटवा गांव निवासी लुटन तांती की पुत्री सीता कुमारी, लकरमा पंचायत के पतलिखा गांव निवासी गनौरी यादव की पुत्री बेवी कुमारी, कटोरिया प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत अम्हारा गांव निवासी भागवत यादव की पुत्री गुंजन कुमारी व बेलहर प्रखंड के घोड़वहियार पंचायत छन्नाडीह गांव निवासी शिव शंकर पंडित की पुत्री सुधा कुमारी शामिल हैं. इस मौके पर मुखिया जानकी देवी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, सरपंच रीतलाल यादव, कार्यकर्ता आशीष कुमार, प्रदीप ठाकुर, मोनू कुमार, प्रशांत यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें