जयपुर. बाल विवाह व दहेज प्रथा पर अंकुश के उद्येश्य से संस्था आशा पायल फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को विवाह योग्य कन्या को विदाई सामग्री प्रदान किया गया. जिसमें ट्रंक, तोशक, कंबल, बेडशीट, मसलन, चुंदरी, मच्छरदानी, स्टील बर्तन सेट, वर-वधू का वस्त्र व श्रृंगार सामग्री आदि शामिल हैं. प्रखंड अंतर्गत कटियारी पंचायत के उपरचकमढिया गांव निवासी लोचन यादव की पुत्री सोनी कुमारी को संस्था के प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों हाथों विदाई सामग्री प्रदान किया गया. इस मौके पर संस्था के प्रखंड कार्यकर्ता मिथलेश कुमार सिंह, पंचायत कार्यकर्ता आशीष कुमार, सरपंच महोदय रीतलाल प्रसाद यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. संस्था के बिहार-झारखंड प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आशा पायल फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने के उद्येश्य से विवाह योग्य कन्याओं को शादी की तिथि निर्धारित होने पर विदाई सामग्री प्रदान कर सहयोग किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें