चांदन. चांदन प्रखंड के भरथनतरी गांव के किसानों ने विधायक विधायक मनोज यादव के समक्ष खेतों तक जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की मांग रखी. विधायक ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक मनोज यादव के समक्ष बिरनियां पंचायत के भरथनतरी गांव के किसानों ने मुलाकात कर अपनी परेशानी सुनाते हुए कहा था कि हमलोगों की जमीन के चारों तरफ वन विभाग का जमीन है. हमलोग किसान यदि अपने निजी खेत पर जाते हैं, तो वन विभाग के कर्मी के द्वारा रास्ते से जाने नहीं दिया जाता है. निवेदन करने पर प्रताड़ित किया जाता है. इधर डीएफओ बांका ने भी विधायक मनोज यादव को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही किसानों की समस्या का निराकरण कराया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें