प्रतिनिधि, शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कुर्माडीह गांव में घरेलू विवाद में छोटे भाई को बड़े भाई ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार कुर्माडीह गांव के अप्पू कुमार सिंह ऑटो चलाता था. इस दौरान ऑटो खराब होने के बाद वह असरगंज में ही ऑटो को एक दुकान पर खड़ी कर घर आ गया. इसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया. इसके बाद उसके बड़े भाई मुकेश कुमार सिंह ने अपने छोटे भाई अप्पू कुमार सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी अप्पू कुमार सिंह अपनी मां निर्मला देवी के साथ थाना पहुंचे और अपने ही भाई मुकेश कुमार सिंह के विरुद्ध शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपी मुकेश कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें