बेलहर. थाना क्षेत्र के चौरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष की करुणा देवी, पति मनोज सिंह ने गांव के रणजीत सिंह उर्फ डब्लु सिंह व अविनाश सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष की उर्मिला देवी, पति रंजीत कुमार सिंह ने गांव के रमाशंकर सिंह, मनोज सिंह, करुणा देवी, निराली कुमारी, सोनाली कुमारी, सुबोध सिंह, ममता देवी, रिंकू देवी, मुन्नी देवी, मुकेश सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें