बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलकपुर एवं सिमरिया गांव के रिश्तेदार के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पहले पक्ष के तिलकपुर गांव निवासी सुशील कुमार पंडित सिमरिया गांव के निरंजन कुमार पंडित, विकास पंडित एवं जनता देवी के विरुद्ध लाठी व लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर देने तथा गले से सोने का चैन व रुपया छीन लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के सिमरिया गांव का विकास पंडित ने तिलकपुर गांव के साइकिल पंडित, सुशीला देवी, संजय पंडित, सुलोचना देवी, अंजनी देवी, सुनील पंडित आदि के विरुद्ध भी मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिक की दर्ज कराया है. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें