आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये
By Abhay Kumar | July 12, 2025 9:38 PM
बेलहर
. थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज सीएचसी में कराया गया. इसको लेकर दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पहले पक्ष की मुन्नी देवी पति नंदलाल पंडित ने निमिया गांव के गुड्डू पंडित एवं गांव के ही रामपुकार पंडित, उषा देवी, खुशबू कुमारी के विरुद्ध घर में घुसकर गाली- गलौज करने तथा पुत्री के साथ बतमीजी व अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरे पक्ष की उषा देवी पति उपेंद्र पंडित ने गांव के ही मुन्नी देवी, प्रियंका कुमारी, मुकुंददेव पंडित, मिथिलेश पंडित, उषा देवी एवं गंगीया देवी के विरुद्ध अपनी पुत्री को लाठी डंटा से मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .