अमरपुर. थाना क्षेत्र के दौना गांव में तड़ब्बनी टोला में बकरी से धान का बिचड़ा चराने को लेकर हुए मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी मु.इस्लाम, मु.अजीज व बीबी तबस्सुम का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं चिकित्सक ने बीबी तबस्सुम व मु.अजीज का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि गांव के मु.अकबर बलपूर्वक बकरी से धान का बिचड़ा चरा रहा था. जब विरोध किया तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. तीनों जख्मी का रेफरल अस्पताल में डाॅ.रतन रौशन द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घटना को लेकर जख्मी द्वारा थाना में दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें