-घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज करायी अलग-अलग रिपोर्ट कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारणे पंचायत के आमातरी गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से प्रकाश यादव 22 वर्ष, उसके पिता मिसरी यादव 50 वर्ष व मां ठकुरनियां देवी 45वर्ष घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से बहादुर यादव की पत्नी कुसमा देवी 45 वर्ष घायल हैं. मारपीट कांड में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से जख्मी प्रकाश यादव ने बताया कि गत रविवार को ही जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी. सोमवार की अहले सुबह बहादुर यादव का दो पुत्र सुनील यादव व मनोज यादव कोलकाता से घर पहुंचे और अनिल यादव, बहादुर यादव, प्रमोद यादव आदि के सहयोग से घेरा तोड़कर घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट करने लगा. बचाने पहुंचे मां व पिता के साथ भी मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी सुषमा देवी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए प्रकाश यादव व उसके परिजनों ने मारपीट की. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम मारपीट कांड की छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें