प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से चार महिलाएं जख्मी हो गयी. मारपीट में जख्मी हुई महिलाओं को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने सबों का प्राथमिक उपचार किया. घायल महिलाओं में दामोदरा पंचायत के बरमसिया गांव निवासी करमणी दास की पत्नी चुटरी देवी (62 वर्ष), मनोज कुमार दास की पत्नी गुड़िया देवी (37 वर्ष), भितिया गांव निवासी लालमोहन दास की पत्नी गंगिया देवी (50 वर्ष) व बांका थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी उमेश दास की पत्नी जितनी देवी (22 वर्ष) शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र दास की पत्नी प्रमिला देवी से मनोज दास ने करीब तीन साल पहले सात कट्ठा जमीन रजिस्ट्री ली है. इसके बाद से ही उक्त लोगों द्वारा विवाद उत्पन्न किया जा रहा है. पिछले साल भी समस्या के निदान को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. रविवार की सुबह भी बरमसिया गांव निवासी रोहित दास, योगेंद्र दास, तिलक दास, ननकी देवी, समर दास, सुचित दास आदि ने गाली-गलौज करते हुए महिलाओं के साथ मारपीट की. घटना के संबंध में थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें