उपचुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच सिमटी जीत-हार की लड़ाई
30 जून को आएंगे नतीजे
ज्ञात हो कि विगत आम चुनाव में भी संतोष कुमार सिंह और बालमुकुंद सिन्हा प्रत्याशी रह चुके हैं. पिछली बार संतोष कुमार सिंह दूसरे स्थान और बालमुकुंद सिन्हा ने तीसरे स्थान पर थे. दोनों प्रत्याशियों के लिए यह दूसरा चुनाव है, जिसमें सीधे जनता वोट करती है. कहा जाता है कि बालमुकुंद सिन्हा के साथ मजदूर वर्ग का भारी समर्थन रहता है. इस बार न केवल मजदूर, वंचित वर्ग, पिछड़ा बेहतर रूप से उनके साथ थे, बल्कि सवर्ण समाज में भी उन्होंने काफी वोट बटोरने में कामयाबी हासिल की है. जबकि, संतोष सिंह भी नगर निकाय की राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं, इनके साथ भी वोटरों का बड़ा कुनबा शुरु से जुड़ा रहता है. खास बात यह है कि विगत चुनाव में इन्होंने अपने रुतबे को वोट के माध्यम से साबित कर दिखाया है, जिसमें महज 77 वोट से यह पिछड़े थे. मसलन यह भी कि पिछला आम चुनाव काफी टस्ल के साथ आन का संघर्ष हो गया था. इसके अतिरिक्त खास बात यह है कि इन्हें हर वर्ग में वोट होने के साथ सवर्ण की कुछ खास जातियों का व्यापक समर्थन मिलने की बात कही जा रही है. इसलिए दोनों का सिक्का अबतक मजबूत बताया जा रहा है. देखना होगा कि इन दोनों में से किसके सिर जीत का ताज सजता है. जानकारों का मानना है कि नतीजे नजदीकी या कुछ हजार वोट के अंतर से भी आ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है