खाद्यान्न कालाबाजारी मामले में डीलर के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

खाद्यान्न कालाबाजारी मामले में डीलर के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

By SHUBHASH BAIDYA | May 24, 2025 9:55 PM
an image

एडीएम विभागीय जांच ने मथुरापुर गांव पहुंच सील किये गये खाद्यान्न को किया एजीएम के हवाले धोरैया. प्रखंड के गचिया बसबिट्टा पंचायत के मथुरापुर गांव में गत 22 मई को एडीएम तथा कार्यपालक दंडाधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में डीलर के घर की गई छापामारी के उपरांत जब्त चावल व गेहूं के मामले में धोरैया थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इसको लेकर डीएम के निर्देश पर शनिवार को एडीएम विभागीय जांच मनोज कुमार तथा कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार मथुरापुर गांव पहुंचे तथा कालाबाजारी के 230 बोरा चावल तथा 20 बोरा गेहूं की मापी करायी. इसके उपरांत सभी अवैध खाद्यान्न को एजीएम कुणाल कुमार को जिम्मेनामा पर दे दिया. इस संदर्भ में एमओ धोरैया आभा आनंद के आवेदन पर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि एसडीएम तथा कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से डीलर दिनेश कुमार के दुकान की जांच की गयी. दुकान की जांच में ई पौश मशीन के अनुसार 39 बोरा गेहूं तथा 176 बोरा चावल भंडारित होना चाहिए, लेकिन गोदाम में 36 बोरा गेहूं तथा तथा 145 बोरा ही चावल पाया गया. इस प्रकार गोदाम में 3 बोरा गेहूं एवं 31 बोरा चावल कम पाया गया. अनुज्ञप्ति स्थल से लगभग 50 फीट की दूरी पर स्थित डीलर के आवास से 230 बोरा चावल एवं 20 बोरा गेहूं अवैध रूप से रखा पाया गया. जिसे सील कर दिया गया था. शनिवार को गोदाम का सील कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में तोड़ा गया. जिसमें दुकान में 36 बोरा गेहूं एवं तथा 140 बोरा चावल व 5 बोरा भूसा पाया गया. जिसे नजदीकी पीडीएस विक्रेता विनीता कुमारी को 36 बोरा गेहूं तथा 140 बोरा चावल हस्तगत कर दिया गया. आवेदन में कहा गया है कि डीलर द्वारा अपने आवासीय परिसर में सरकारी अनुदानित कुल 250 बोरा खाद्यान्न का कालाबाजारी की नीयत से अवैध रूप से भंडारण किया गया था. जिसके आलोक में डीलर दिनेश कुमार के विरुद्ध धोरैया थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस संदर्भ में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version