गोली से जख्मी मो जब्बार के पुत्र ने चार लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में गोली से जख्मी मो जब्बार उद्दीन की हालत आज भी नाजुक बनी हुई हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | July 20, 2025 9:12 PM
an image

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में गोली से जख्मी मो जब्बार उद्दीन की हालत आज भी नाजुक बनी हुई हैं. वह पटना के पीएमसीएच अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है. बताया जा रहा है कि भागलपुर जेएलएनएमसीएच अस्पताल से चिकित्सकों ने जख्मी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया हैं, जबकि मामले को लेकर जख्मी के पुत्र दानिश वारसी के लिखित आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. जानकारी के अनुसार, चुटिया पहाड़ गांव में जोगनी गांव के मो जब्बार उद्दीन घर बनाकर रह रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार की रात करीब 2 बजे के बाद बदमाशों ने मो जब्बार उद्दीन को सोयी अवस्था में ही हत्या करने की नीयत से गोली मार दी. गोली उसके पीठ में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोली की आवाज सुनकर और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. फिर घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी मो जब्बार उद्दीन को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया था. घटना को लेकर जोगनी गांव ( हाल वासी चुटिया पहाड़) के जख्मी मो जब्बार उद्दीन के पुत्र दानिश वारिस ने चुटिया पहाड़ गांव के मो सहमत, मो रियाज, मो कलीम और अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरबैय कटोरिया गांव के मो राजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. उधर मो सहमत, मो रियाज व मो कलीम ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जख्मी के पुत्र के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version