बेलहर. थाना क्षेत्र के धनजोरवा गांव निवासी उमेश यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्रकाश यादव, मिथिलेश यादव एवं गीता देवी के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने खेत में अड्डा सीधा कर रहा था, तभी उक्त व्यक्ति आया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि रुको आज तुमको जान से मार देंगे. इतना कहते ही उसने फोन कर अपने बेटा को बुलाया. मैं अपनी जान बचाकर वहां से भाग कर घर आने लगा तभी रास्ते में उक्त व्यक्ति ने मुझे घेर कर लाठी एवं लोहे की खंती से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में मेरे गले से सोने का बजरंगबली का लॉकेट छीन लिया एवं जान से मार देने की धमकी दी. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें