बेलहर. थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी मुकेश पंडित ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही मुन्ना यादव, कविता देवी, बिरजू यादव, रीना देवी, रूपा देवी, चंदन यादव आदि के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए लाठी एवं लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे खेत में लगे सब्जी के फसल को उपयुक्त व्यक्ति अपने बकरी से खिला रहा था जब मैं मना किया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा, जिससे मैं जख्मी हो गया. वहीं परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया था. जहां से भी मुझे मायागंज इलाज के लिए भेज दिया गया था. इलाज के क्रम में भी उक्त व्यक्ति मेरे घर पर आकर मेरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देता था. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें