बेलहर. जिलेबिया मोड़ थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी जयप्रकाश यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही विनोद यादव, चंदन यादव, कृष्णदेव यादव, सहित देवी आदि के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने नये घर से कुछ दूरी पर स्थित चापाकल पर पानी पीने जा रहा था तभी उक्त व्यक्ति ने घात लगाकर मेरे ऊपर हमला करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. इससे मेरा सिर फट गया. मारपीट के क्रम में उक्त व्यक्ति मेरे पैकेट से 2000 निकाल लिया. मुझे बचाने आयी मेरी बहन के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया व धमकी दी कि अगर केस करोगे तो अगली बार जान से मार देंगे. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें