चांदन. थाना क्षेत्र के सिलजोरी गांव में गत एक मई को जमीन संबंधी विवाद को लेकर जबरदस्ती घर में घुसकर गाली-गलौज व चाकू से वारकर जख्मी कर देने के मामले में दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष द्वारा एक महिला समेत तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन संबंधी विवाद को लेकर बासुदेव मंडल व दुखन मंडल ने लीलो मंडल के घर में घुसकर उसकी पत्नी बिंदु देवी के साथ मारपीट कर रहा था. बीच बचाव करने पहुंचे लीलो मंडल के पुत्र रोहित मंडल को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया था. इस मामले में बिंदु देवी के आवेदन पर बासुदेव मंडल, दुखन मंडल व अझोला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी ओर अझोला देवी पति सीतो मंडल ने लीलो मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पुत्र बासुदेव मंडल को मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. चांदन थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें