बेलहर. थाना क्षेत्र के गोरगवां गांव निवासी मनीष कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही विरल मियां, अफतरीन खातून, टुधरा मियां, नौशाद मियां, मुन्नी खातून के अलावा कुछ अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने तथा रंगदारी मांगने, हत्या एवं अपहरण कर लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पिता पूर्व में विधायक थे. मैं अभी गया जी पंचकुटी बेस्ट चर्च रोड में रहता हूं. हम लोगों की पैतृक जमीन बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगवां में है. जिसके कुछ भाग पर कुछ दिन से राजस्थान के बालू कंपनी को लीज पर दिए हैं तथा हम भी उसकी देखरेख करते हैं. इसी क्रम में उक्त व्यक्ति वहां पर हथियार के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मेरे गले से सोने का चैन छीन लिया एवं 5 लाख रुपया सलाना रंगदारी मांगने लगा. नहीं देने पर जान से मार देने एवं अपहरण कर लेने की धमकी दी. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें