बेलहर. थाना क्षेत्र के शिवलोक महकारा गांव के पास गुरुवार की शाम अवैध बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को पकड़ने के क्रम में बालू माफिया के द्वारा ट्रैक्टर लेकर भागने तथा जब्त ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में सरकारी चालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुअनि अजय कुमार राम ने पांच नामजद सहित चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिक में बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली कि बद्दुआ नदी बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन कर कांवरिया पथ से शिवलोक की ओर ट्रैक्टर जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए साहबगंज से शिवलोक से कांवरिया पथ होते हुए महकारा गांव पहुंचा तो देखा कि बालू लदा तीन ट्रैक्टर आ रहा है, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. इस क्रम में एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाने के दौरान लुल्हा गांव के पास दो बाइक पर 6 व्यक्ति एवं अन्य तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये और जब्त ट्रैक्टर को ले जा रहे सरकारी चालक पिंटू कुमार साहनी के ऊपर लाठी से हमला कर दिया और ट्रैक्टर को छीन कर भागने का प्रयास किया गया. जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया. इस क्रम में स्थानीय चौकीदार एवं आसपास के लोगों से पूछने के बाद पता चला कि खरवा गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिनो यादव, बमबम कुमार, लवकुश यादव, रंजीत यादव, छोटू कुमार के अलावा अन्य चार-पांच अज्ञात व्यक्ति था. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें