बांका. पिछले कुछ दिनों से लोगों को गरमी की तपिश ने हलकान कर दिया है. मई महीने में प्रवेश करने के बाद पहली तारीख से अब तक पहले से ज्यादा तपिश और तीखी धूप लोगों को बेचैन कर रही है. आसमान से आग बरसती धूप शरीर को जला रही है. धरती भी आग उगल रही है. हवा भी बहती है तो दोपहर बाद गरम हो जाती है. लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में. पसीने से लोग तर-बतर हो रहे हैं. हर हमेशा पसीना पोंछने व पंखा डुलाने में व्यस्त रहने लगे हैं. कड़ी धूप के कारण दोपहर में सड़क पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोगों की आवाजाही कम हो जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें