आसमान से बरस रही आग, तेज धूप से झुलस रहे लोग, लू जैसे हालात

मई महीने में प्रवेश करने के बाद पहली तारीख से अब तक पहले से ज्यादा तपिश और तीखी धूप लोगों को बेचैन कर रही है.

By MD. TAZIM | May 9, 2025 8:15 PM
an image

बांका. पिछले कुछ दिनों से लोगों को गरमी की तपिश ने हलकान कर दिया है. मई महीने में प्रवेश करने के बाद पहली तारीख से अब तक पहले से ज्यादा तपिश और तीखी धूप लोगों को बेचैन कर रही है. आसमान से आग बरसती धूप शरीर को जला रही है. धरती भी आग उगल रही है. हवा भी बहती है तो दोपहर बाद गरम हो जाती है. लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में. पसीने से लोग तर-बतर हो रहे हैं. हर हमेशा पसीना पोंछने व पंखा डुलाने में व्यस्त रहने लगे हैं. कड़ी धूप के कारण दोपहर में सड़क पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोगों की आवाजाही कम हो जाती है.

लगातार बढ़ता जा रहा पारा

हरा पेड़ व हाथ पंखा बना सहारा

गर्मी में अमृत है पानी

बच्चों को हमेशा पिलाते रहें पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version