पुलिस ने चलाया अभियान कटोरिया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया, सुईया व आनंदपुर थाना की पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर एक स्थायी वारंटी सहित पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है. आनंदपुर थाना की पुलिस ने असुढा पंचायत के तिलवरिया गांव में छापेमारी कर एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम मो जाकिर मियां बताया गया है. वहीं सुईया थाना की पुलिस ने लहरनियां गांव में छापेमारी कर एक ही परिवार के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें लुट्टा पुझार एवं उसके दो पुत्र बासकी पुझार व मीठु पुझार शामिल हैं. कटोरिया पुलिस द्वारा देवासी गांव से एक वारंटी रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें