कटोरिया. कटोरिया व सुईया थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. कटोरिया थाना क्षेत्र के उदयपुरा व सुईया थाना क्षेत्र के बड़फेरा गांव में मारपीट कांड हुआ है. उदयपुरा गांव में खेत का अड्डा छीलने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष से बबलू यादव व उसकी पत्नी अनिता देवी एवं दूसरे पक्ष से अशोक यादव व उसका पुत्र रूपेश कुमार घायल हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में थाने में अलग-अलग लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं सुईया थाना क्षेत्र के बड़फेरा गांव में हुई मारपीट में कारू रविदास का 55 वर्षीय पुत्र डोमी रविदास जख्मी हो गया. जख्मी का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें