मुहर्रम पर्व को लेकर शंभुगंज में किया फ्लैग मार्च

शंभुगंज थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष मन्टू कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया

By SHUBHASH BAIDYA | July 5, 2025 9:59 PM
feature

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष मन्टू कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां शंभुगंज बाजार, बेलारी, चुटिया, जोगनी, महथुडीह, मिर्जापुर, कसबा, चुटिया पहाड़, खपड़ा सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं. पर्व के निमित्त बेहतर समन्वय, सद्भाव, आपसी सौहार्द के साथ अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. जुलुस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर हैं. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया की शांति और भाईचारा यहां की पहचान हैं. मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिले में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता हैं. उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर नजर रखी जा रही हैं. उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की टीम पूरी सख्ती बरतेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version