पहली बार मोबाइल से पड़े 3827 वोट, मतदाताओं ने विदेश से भी किया मतदान

नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव में पहली बार ई-वोटिंग सिस्टम से मतदान की नयी सुविधा दी गयी थी, जो लगभग सफल मानी जा सकती है.

By SHUBHASH BAIDYA | June 28, 2025 8:27 PM
an image

मतदाताओं ने घर बैठे आसानी से डाले वोट

कुछ घंटे तक एप से जुड़ी दिक्कतों का भी करना पड़ा सामना

बांका. नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव में पहली बार ई-वोटिंग सिस्टम से मतदान की नयी सुविधा दी गयी थी, जो लगभग सफल मानी जा सकती है. मतदान शुरु होने के बाद कुछ घंटे तक ई-वोटिंग एप से ऑनलाइन वोट करने में दिक्कतें हुई, परंतु बाद में यह एप त्वरित गति से काम करना प्रारंभ कर दिया. नतीजा यह हुआ कि पंजीकृत मतदाता न केवल चुनाव क्षेत्र में मौजूद अपने घरों से मोबाइल के जरिये पहली बार वोट करने में सफल रहे, बल्कि बताया जा रहा है कि जो मतदाता विदेश में हैं, उन्होंने भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए वोट किया. दोपहर तक ई-वोटिंग का स्क्रीन शाॅर्ट और शाॅर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगा था. मतदाता वोट के साथ इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे. लोगों ने ट्रेन, बस सहित अन्य वाहनों से सफर के दरम्यान भी वोटिंग किया. एक तरह से माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने नगर निकाय से ई-वोटिंग का परीक्षण किया है, यह प्रयोग सफल रहा. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसे लागू कर दिया जायेगा, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के साथ-साथ अधिकांश मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version