मतदाताओं ने घर बैठे आसानी से डाले वोट
कुछ घंटे तक एप से जुड़ी दिक्कतों का भी करना पड़ा सामना
बांका. नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव में पहली बार ई-वोटिंग सिस्टम से मतदान की नयी सुविधा दी गयी थी, जो लगभग सफल मानी जा सकती है. मतदान शुरु होने के बाद कुछ घंटे तक ई-वोटिंग एप से ऑनलाइन वोट करने में दिक्कतें हुई, परंतु बाद में यह एप त्वरित गति से काम करना प्रारंभ कर दिया. नतीजा यह हुआ कि पंजीकृत मतदाता न केवल चुनाव क्षेत्र में मौजूद अपने घरों से मोबाइल के जरिये पहली बार वोट करने में सफल रहे, बल्कि बताया जा रहा है कि जो मतदाता विदेश में हैं, उन्होंने भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए वोट किया. दोपहर तक ई-वोटिंग का स्क्रीन शाॅर्ट और शाॅर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगा था. मतदाता वोट के साथ इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे. लोगों ने ट्रेन, बस सहित अन्य वाहनों से सफर के दरम्यान भी वोटिंग किया. एक तरह से माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने नगर निकाय से ई-वोटिंग का परीक्षण किया है, यह प्रयोग सफल रहा. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसे लागू कर दिया जायेगा, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के साथ-साथ अधिकांश मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है