अपराधियों का अलग-अलग जगहों से की गयी है गिरफ्तारी – साइबर अपराधी जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष को हैक कर करता था ठगी बांका.बांका पुलिस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बनकर विद्यालय प्रभारी से ठगी करने वाले साइबर गिरोह का उद्भेदन करने में बड़ी सफलता पायी है. इस गिरोह में शामिल नालंदा जिला के चिकसौरा थाना क्षेत्र के फरासपुर गांव निवासी सैनी कुमार पिता जितेंद्र पासवान, सूरज कुमार पिता सिकंदर पासवान, अभिषेक कुमार पिता छोटन पासवान व संतोष कुमार पिता सुनील पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ये सभी बांका डीईओ का मोबाइल नंबर व ई-शिक्षा कोष एप को हैक कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था. इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की गयी है. साथ ही इनसे कड़ी पूछताछ की गयी है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के संदर्भ में भी जानकारी जुटायी जा रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, 10 विभिन्न कंपनियों का सीम कार्ड इत्यादि बरामद किये गये हैं. हालांकि, इस अपराधियों ने कितने विद्यालय प्रभारी को चुना लगाया है, उसका आकलन अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस हर बिंदुओं पर तफ्तीश में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें