उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया अभियान बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर मोड़ के समीप से ऑटो सवार आकागोड़ा निवासी मुन्ना कुमार यादव को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं धोरैया चेक पोस्ट गोड्डा बलियाकित्ता निवासी मिथलेश यादव को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसमें दोनों ऑटो को भी जब्त कर लिया गया. उधर बेलहर दमजोर काली मंदिर परिसर से बाइक सवार दमजोर निवासी उदय तांती, बासुकी कुमार राज को अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब सेवन के आरोप में विभिन्न थाना क्षेत्र से 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया.
संबंधित खबर
और खबरें