अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विलासी नदी पर नयाचक व अठमाहा गांवों को जोड़ने वाले उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होना है. इसको लेकर शनिवार को पटना से आयी विशेषज्ञों की टीम ने भू-तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब 200 मीटर लंबे इस प्रस्तावित पुल का निर्माण करीब 150 करोड़ की लागत से होगा. आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह की देखरेख में भू-तकनीकी टीम के प्रमुख नितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नदी के तीन स्थानों पर 30-30 मीटर गहराई तक ड्रीलिंग की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत निकाले गये मिट्टी के नमूने को पटना स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा, जहां मिट्टी की गुणवत्ता और संरचनात्मक मजबूती की वैज्ञानिक जांच की जायेगी. पुल निर्माण का रास्ता तब साफ होगा, जब ये नमूने तकनीकी मानकों पर खरे उतरेंगे. टीम ने बताया कि यह जांच प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी और इसके बाद निर्माण कार्य की रूपरेखा पर तेजी से काम शुरू कर दिया जायेगा. यह पुल अमरपुर, शंभुगंज एवं फुल्लीडुमर प्रखंड के हजारों लोगों के लिए वरदान साबित होगा. पुल बनने से जहां दूरी कम होगी , वहीं लोगों को समय की बचत होगी. स्थानीय लोगों में पुल निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. गोरगम्मा पंचायत के पूर्व मुखिया किशोर राय, विभाष सिंह और अमोद सिंह सहित आसपास के गांवों के लोग भू-तकनीकी जांच स्थल पर पहुंचे और इस ऐतिहासिक कदम पर खुशी जाहिर की. स्थानीय विधायक व भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा द्वारा पुल निर्माण की पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा है. ग्रामीणों का कहना था कि करीब चार दशक पूर्व बने पुराने पुल की हालत जर्जर हो चुकी है और नया उच्चस्तरीय पुल वर्षों की मांग को पूर्ण करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें