Bihar News: ई-रिक्शा पर चढ़कर मंडप पहुंचे दूल्हे, बिहार में 11 जोड़ों ने रचाई दहेज मुक्त शादी

Bihar Unique Marriage: बांका जिले के रजौन प्रखंड के सोहानी गांव में सोमवार की रात एक भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें 11 जोड़ों ने दहेज मुक्त विवाह कर समाज को नई दिशा देने का संदेश दिया.

By Abhinandan Pandey | May 6, 2025 9:12 AM
an image

Bihar Unique Marriage: बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड के सोहानी गांव सोमवार की मध्य रात्रि एक अनोखी पहल का गवाह बना. जहां 11 जोड़ों ने दहेज के बगैर सामूहिक विवाह कर एक मिसाल पेश की. यह आयोजन कन्हैया मंडली और हरित रजौन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जो 2007 से लगातार हर साल इस प्रेरणादायक परंपरा को निभा रही है.

इस बार भी आयोजन पूरी भव्यता के साथ हुआ. पुनसिया गांव से आई बारात नाचते-गाते सोहानी पहुंची, जहां दूल्हे ई-रिक्शा से विवाह मंडप तक पहुंचे. 11 अलग-अलग मंडपों में पंडितों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह की रस्में पूरी कराईं. वरमाला, फेरे और मंगलसूत्र की रस्में कर शादियां संपन्न हुईं. कार्यक्रम पूरी तरह दहेज मुक्त रहा, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया.

राजनीति और समाजसेवा के चेहरे बने साक्षी

इस आयोजन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बांका विधायक राम नारायण मंडल, जदयू प्रदेश महासचिव सुभानंद मुकेश और डॉ. हर्षवर्धन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

रात भर गूंजती रही भक्ति की धुन

समारोह में मेहमानों के लिए भव्य भोजन, कोल्ड ड्रिंक और पानी की व्यवस्था की गई थी. पूरी रात भजन-कीर्तन और जागरण का कार्यक्रम चलता रहा. आयोजन को सफल बनाने में कन्हैया सिंह, पर्यावरणविद डॉ. रवि रंजन और सुमित कुमार उर्फ बब्बू की अहम भूमिका रही.

शादी के जोड़े बने प्रेरणा

इस सामूहिक विवाह में विवाह बंधन में बंधे जोड़ों में गौरव-ममता, राकेश-साखो, सोनू-कल्पना, सुखनंदन-जुली, सूरज-नंदनी, रावण-करुणा, डब्लू-रंभा, सज्जन-नंदनी, सुरेंद्र-कंचन, कुंदन-मनीषा और जितेंद्र-सोनी शामिल रहे. बांका का यह आयोजन ना सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देता है, बल्कि दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक करने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है. आयोजकों ने अगले साल और अधिक जोड़ों की शादी कराने का संकल्प भी लिया है.

Also Read: IPL की तर्ज पर बिहार में होगा BPL, 5 करोड़ में बिकेंगी टीमें, इस दिन से पटना में होगी T-20 लीग की शुरुआत

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version