बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने जिलेभर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर शराब के साथ करीब आधा दर्जन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर के समीप से गोड्डा ढोढरी निवासी निवाश कुमार राय, सुभाष राय, धोरैया थाना अंतर्गत चंदाडीह गांव के समीप से दुर्गापुर निवासी आशीष कुमार, अशोक ठाकुर के अलावे सिमरा निवासी विवेक कुमार को देशी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया है. उधर चांदन दर्दमारा चेक पोस्ट के समीप से बांका बैजनाथपुर निवासी हकेश सिंह उर्फ राकेश सिंह सहित दो अन्य लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सभी को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें