अधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले नुकसान की दी जानकारी
बाराहाट प्रखंड अंतर्गत सबलपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार को मिट्टी नमूना के संग्रहण व उर्वरक प्रबंधन के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी
By GOURAV KASHYAP | June 26, 2025 6:32 PM
पंजवारा.
बाराहाट प्रखंड अंतर्गत सबलपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार को मिट्टी नमूना के संग्रहण व उर्वरक प्रबंधन के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी. खरीफ मौसम में कृषि विभाग के मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला कार्यक्रम में किसानों को मिट्टी जांच कराने से क्या फायदे हैं व अधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी. निदेशक रसायन श्रीकांत, प्रशिक्षु बीएओ शिवम कुमार, कृषि समन्वयक मिथिलेश कुमार, अंबुज कुमार, अमरनाथ ठाकुर, किसान सलाहकार रवि कुमार के द्वारा मिट्टी नमूना संग्रहण एवं मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्व किस रूप में और कितना मात्रा में होता है व फसल को कितनी मात्रा में रसायनी उर्वरक का प्रयोगशाला मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही प्रयोग करे. रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुन न प्रयोग करे. जैविक खेती करे एवं वर्मी कम्पोष्ट, हरी खाद, कार्बनिक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करे. जिससे मिट्टी अगली पीढ़ी के लिये भी अच्छी बनी रहे इसके बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर सुंदर कुमार मांझी, अवधेश कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार, मयंक कुमार, वासुदेव भंडारी, जिया उल हक समेत अनेक किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .