-कटोरिया-सुईया मार्ग पर तरपतिया के निकट स्कूल से लौटने में हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर तरपतिया गांव के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित बस के धक्के से स्कूटी सवार प्रधान शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि शिक्षिका के पति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदन बाजार के गांधी चौक निवासी स्व कैलाश मंडल के (60वर्षीय) पुत्र रवींद्र कुमार मंडल के रूप में हुई है. वहीं जख्मी शिक्षिका हेमंती साव (48वर्ष) का रेफरल अस्पताल में उपचार चल रहा है. उक्त शिक्षिका ने चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरदेडीह स्कूल में प्रधानाध्यापिक पद पर योगदान की थी. स्कूल में ड्यूटी कर वह अपने पति के साथ स्कूटी से चांदन लौट रही थी. तभी सुल्तानगंज की ओर से आ रही पवन बस (बीआर51पी-4896) के चालक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से टोटो द्वारा जख्मी दंपति को रेफरल अस्पताल लाया जा रहा था. श्रावणी मेला कंट्रोल रूम के समीप टोटो का टायर ब्लास्ट कर गया. फिर वहां से दोनों को एंबुलैंस द्वारा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद शिक्षिका के पति रवींद्र कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया. जख्मी शिक्षिका का इलाज चल रहा है. पुलिस ने पवन बस को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि चालक भाग निकलने में सफल रहा. इधर दुर्घटना की सूचना पर चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार भी रेफरल अस्पताल पहुंचे. साथ ही घटना की विस्तृत जानकारी ली. प्रमुख ने इस दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस मौके पर मृतक का भतीजा दयानंद मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. मृतक का पुत्र प्रेम स्वरूप सूरत में नौकरी करता है. जबकि पुत्री पूनम पल्लवी की शादी कोडरमा में हुई है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
संबंधित खबर
और खबरें