कटोरिया. कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को पूरे दिन कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही. शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला. धूल भरी तेज आंधी व आसमान में छाए काले बादलों से अंधेरा छा गया. लोग हेडलाइट जलाकर बाइक व चार पहिया वाहन चला रहे थे. फिर कुछ ही मिनटों में मेघ गर्जन के बीच झमाझम बारिश हुई. करीब पैंतालिस मिनटों तक रुक-रुक कर हुई बारिश से गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली. लेकिन आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. आम पेडों के नीचे आंधी में टूटकर गिरे टिकोले बिछ गए. जिससे आम किसानों व व्यापारियों को भारी क्षति भी हुई है. मेघ गर्जन से क्षेत्र में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें