आवास सहायक की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

तारा मंदिर परिसर में सोमवार को जिलेभर के आवास सहायक ने बैठक की

By SHUBHASH BAIDYA | June 23, 2025 10:48 PM
feature

बांका.

शहर के तारा मंदिर परिसर में सोमवार को जिलेभर के आवास सहायक ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार पीयूष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और लाभार्थियों के बीच प्रखंडों में काम करने वाले ग्रामीण आवास सहायक एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वे सरकार व लाभार्थियों के बीच योजनाओं के कार्यान्वयन और लाभों के वितरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लेकिन पिछले 11 साल से उपेक्षा के कारण अल्प मानदेय से ग्रसित होकर आर्थिक व मानसिक कठिनाइयों का दंश झेल रहे हैं. उन्हें कार्यक्षेत्र व व्यक्तिगत जीवन में भी चुनौतियों का सामना करना पड रहा है. उनकी प्रमुख मांगों में समान्य जनक मानदेय पुनरीक्षण के साथ-साथ सभी आवास कर्मीयों का 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की जाय. इसके अलावे अन्य 6 मांगे शामिल है. वहीं आवासकर्मियों ने आगे बताया कि सरकार अगर उनकी सात सूत्री जायज मांगों को नहीं मानती है तो आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय द्वार पर धरना व रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद पटना में भी प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर जिला सचिव बेबी कुमारी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन स्वामी, विनोद यादव, विभाष चंद्र ज्योति, पिंटू कुमार तांती, संजय कोल, पूरन पंडित, आजाद हुसैन, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, जयंत कुमार के अलावे सगासा जिला इकाई के सदस्य बेबी कुमारी, सिंपी भारती, मुन्नी कुमारी, नंदना कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोमा कुमारी, कुमारी मालती, सुनिता कुमारी, अनुपम कुमारी, बिपिन बिहारी, मुकेश शर्मा, तकी आलम, रुपेश आलम सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version