बांका. सगासा संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आह्वान पर ग्रामीण आवास कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आवास कर्मियों ने बेलहर विधायक मनोज यादव व धोरैया विधायक भूदेव चौधरी को अपनी मांगों का एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि हमलोगों को बहुत ही कम मानदेय मिलता है. उस राशि से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल है. इसको लेकर आवास कर्मियों ने मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण सहित सरकारी नौकरी जैसी अन्य सुविधाओं की मांग की है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सहित अन्य आवास कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें