बांका. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह के नेतृत्व में हर घर झंडा कार्यक्रम एवं मां बहन मान योजना के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर, तारडीह, बैजुडीह, भदरिया व फतेहपुर एवं शंभुगंज प्रखंड के पकरिया, बैदपुर, झखरा, रामचुआ बेलारी, कसबा, वारसावाद सहित अन्य पंचायतों में जनसंपर्क कर आमजनों को पार्टी के नीति से अवगत कराया गया. साथ ही जिलाध्यक्ष बीएलए टू के साथ समीक्षा बैठक की गयी एवं शंभुगंज के जोगनी गांव में मां बहिन मान योजना के तहत पंजीकरण कार्यक्रम में शामिल हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने पंचायत व प्रखंड में जनसंपर्क कर इस योजना के तहत इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण कर रहे हैं. कहा कि कांग्रेस सम्मिलित झारखंड में मैया योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है. यह योजना बिहार में भी पार्टी की सरकार बनने के बाद तुरंत लागू होगी. परिवार के महिला मुखिया को प्रतिमाह 2500 रुपये दिया जायेगा. पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र में इसे शामिल करने का वादा किया है. पार्टी नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, राष्ट्रीय प्रभारी सचिव शहनवाज आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में पार्टी आज भी जन कल्याण के लिए समर्पित है. इस मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक राहुल पांडे सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें