शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बग्घा गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को रखने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार बग्घा गांव के चंदन साह पिता स्व.प्रदीप साह की शादी 2022 में मुंगेर जिले के फरीदा में उमेश साह की पुत्री मोनी कुमारी से हुई थी. शादी के बाद विवाहिता मोनी कुमारी अपने ससुराल में कुछ दिनों तक रही. फिर उसकी सास द्वारा विवाहिता को मायके पहुंचा दिया गया. जब विवाहिता को काफी दिनों तक उसके पति और सास ले जाने के लिये फरीदा नहीं पहुंचे तो विवाहिता को लेकर उसके परिजन बग्गा गांव उसके घर पर पहुंचे. जहां उसके पति चंदन साह और सास ने विवाहिता पर कई गंभीर आरोप लगाकर रखने से इनकार कर दिया. साथ ही घर में प्रवेश करने पर गाली-गलौज करते हुवे मारपीट करने पर उतारू हो गये. इसके बाद पीड़िता मोनी कुमारी अपने रिश्तेदारों के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें