-ससुराव वाले पति की दूसरी शादी कराने की देते हैं धमकी कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत जोकटाहा गांव में सोमवार को ससुराल वालों ने भाई के सामने ही महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में उमेश यादव की जख्मी पत्नी उमी देवी (30 वर्ष) का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में पीड़िता उमी देवी ने अपने ससुर नरेश यादव, देवर कालेश्वर यादव, गोतनी सबिया देवी, सास कुंती देवी, ननद गुड़िया देवी आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया है कि उसका पति मजदूरी करने कोलकाता गया है. सोमवार को कुम्हराडीह स्थित मायके से भाई अरूण यादव मिलने आया था. भाई के सामने ही ससुराल के सभी सदस्यों ने बेरहमी से मारपीट की. हमेशा पति की दूसरी शादी करा देने व घर से भगा देने की धमकी दी जाती है. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें