नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग ने दी योजनाओं की जानकारी

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GOURAV KASHYAP | May 30, 2025 8:09 PM
an image

पंजवारा. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक सुंदरी का सपना रहा, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित 14 महत्वपूर्ण श्रम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन सोनडीहा पोखर परिसर में किया गया. जहां भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे. नाटक के माध्यम से टीम ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आमजन अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. इस नुक्कड़ नाटक को प्रभावशाली ढंग से मंचित करने वाली टीम में प्रमुख रूप से टीम लीडर करण कुमार पासवान, राज कुमार पासवान, संजीत कुमार, बबलू कुमार, आकाश, काजल कुमारी और नेहा कुमारी शामिल थे. इनके सशक्त अभिनय और संवाद अदायगी ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा. इस अवसर पर सोनडीहा दक्षिणी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी गौतम यादव तथा समाजसेवी सुबोध मांझी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया. दोनों अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की और लोगों से अपील किया कि वे इन योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं. कार्यक्रम में श्रम विभाग के प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. ग्रामीणों ने इस तरह के रचनात्मक और सूचनात्मक कार्यक्रमों की सराहना की और विभाग से अनुरोध किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें, ताकि सरकारी योजनाएं सही रूप से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version