महिला संवाद कार्यक्रम में दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

बेलारी गांव में एवं झखरा पंचायत के सोनाली जीविका महिला ग्राम संगठन प्रतापपुर गांव में मंगलवार को महिला संवाद का आयोजन भव्य तरीके से किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 27, 2025 7:27 PM
feature

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के करसोप क्लस्टर अन्तर्गत जागृति जीविका संकुल संघ के तहत चुटिया बेलारी के उज्जवल जीविका महिला ग्राम संगठन बेलारी गांव में एवं झखरा पंचायत के सोनाली जीविका महिला ग्राम संगठन प्रतापपुर गांव में मंगलवार को महिला संवाद का आयोजन भव्य तरीके से किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना आदि के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया. इस मौके पर बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी पिंटू कुमार एवं सन्नी सौरभ, अनुपम कुमार दास, पेरू दास, सीएफ अजीत कुमार, सुनीता कुमारी, गुंजन देवी सहित ग्राम संगठन के प्रतिनिधि दीदी एवं अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के द्वारा विभिन्न तरह के मुद्दों जैसे पंचायत में जीविका भवन, पुस्तकालय, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य सुविधाओं एवं व्यवस्था के संबंध में मांगें रखी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version