शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर क्लस्टर के अंतर्गत अन्नपुर्णा जीविका संकुल संघ के छतहार गांव में आंचल जीविका महिला ग्राम संगठन व रामचुआ पंचायत के कृष्ण जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों से ज्यादा महिला व पुरुष शामिल थे. महिला संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना, महिला आरक्षण, अक्षर आंचल योजना, सबला कार्यक्रम, अल्पवास गृह, आदर्श दंपति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को बताया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी हिमांशु कुमार एवं पिंटू कुमार, सीएफ अजय कुमार यादव, बीके जनकनंदिनी, स्वेता कुमारी, एमबीके सविता देवी, अध्यक्ष वीणा देवी, सचिव रंजीता देवी, एमआरपी नेहा कुमारी सहित अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने गांव की समस्या सहित अन्य मुद्दों को उठाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें