जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

शत-प्रतिशत टीकारण सुनिश्चित करने को लेकर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के क्रम में डीआइओ ने सर्वप्रथम टैली शीट का अवलोकन किया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 14, 2025 9:39 PM
an image

-कोल्ड चेन रूम, वार्ड, प्रसव कक्ष, लू वार्ड आदि का लिया जायजा प्रतिनिधि कटोरिया. टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ रखने के उद्येश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सुनील कुमार चौधरी ने बुधवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया का निरीक्षण किया. इस क्रम में नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के महत्वपूर्ण टीका से संबंधित दवाईयों को सुरक्षित रखने को लेकर बने कोल्ड चेन रूम के अलावा प्रसव कक्ष, लू वार्ड, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, स्टोर रूम, एक्स-रे रूम आदि का जायजा लिया. निरीक्षण का मुख्य उद्येश्य टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर अस्पताल की व्यवस्था व रखरखाव आदि का मूल्यांकन करना रहा. शत-प्रतिशत टीकारण सुनिश्चित करने को लेकर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के क्रम में डीआइओ ने सर्वप्रथम टैली शीट का अवलोकन किया. साथ ही पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव, टीकाकरण, नवजात के टीकाकरण व अगले टीकाकरण की तिथि आदि को अपडेट रखते हुए अपलोड करने को लेकर निर्देशित भी किया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार से अस्पताल में चिकित्सकों, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, दवा व टीके की उपलब्धता, उपकरणों, बेड आदि की अद्यतन स्थिति से संबंधित जानकारी ली. डीआइओ ने उपस्थित चिकित्सा प्रभारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं हो, सभी लक्षित लाभार्थियों तक ससमय वैक्सीन पहुंचे. वार्ड में भर्ती कई मरीजों से बातचीत के दौरान अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओें व सुविधाओं से संबंधित जानकारी भी ली. इस मौके पर जिला मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के राजेश कुमार, वैक्सीन कोल्ड चेन मॉनिटर अमित कुमार के अलावा एएनएम चंपा कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी गौतम चौधरी, अमित कुमार, बमबम कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version