बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर की चिह्नित भूमि का कमांडेंट ने किया निरीक्षण

जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर के भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | March 19, 2025 9:43 PM
feature

-एसपी व एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी रहे मौजूद कटोरिया कटोरिया प्रखंड के मोथाबाड़ी गांव के समीप बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर के लिए चिह्नित भूमि का बुधवार को बीएमपी-5 के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवंटित 50 एकड़ जमीन के अलग-बगल की भौगोलिक स्थिति, संपर्कता, थाना, प्रखंड व जिला मुख्यालय से दूरी आदि का सत्यापन भी किया. इस सेंटर में लगभग 2200 जवानों को एक साथ प्रशिक्षण देने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. बीएमपी-5 कमांडेंट के साथ बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, बीएमपी-3 के डीएसपी संतोष कुमार, बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के अलावा बीजेपी संगठन के किमी आनंद भी मुख्य रूप से मौजूद थे. अंचल कार्यालय कटोरिया से अंचल निरीक्षक सुनील कुमार व अंचल अमीन सत्यम कुमार भी जमीन का नक्शा व दस्तावेज लेकर उपस्थित रहे. इस क्रम में बताया गया कि जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर के भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा आवंटित स्थल की चहारदिवारी व भवन निर्माण का कार्य कराया जाएगा. विदित हो कि कटोरिया के मोथाबाड़ी में 50 एकड़ जमीन में बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर व कल्होड़िया में सौ एकड़ जमीन में बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (सीटीएस) खोले जाने की बिहार सरकार की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है. कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने इसे क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान करार दिया, चूंकि दोनों ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना से लोगों को रोजगार के भी कई अवसर मिलेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version