बीएलओ को ससमय पुनरीक्षण कार्य करने का निर्देश

आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर एडीएम अजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई

By SHUBHASH BAIDYA | July 24, 2025 9:44 PM
an image

शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर एडीएम अजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी सहित कई पदाधिकारी, सुपरवाइजर बीएलओ, बीएलओ मौजूद थे. बैठक में एडीएम अजीत कुमार ने उपस्थित बीएलओ को कहा कि सभी अपने दायित्व को ठीक ढंग से निर्वाह करें. मृत, स्थानांतरित व दोहरे नाम वाले मतदाताओं से संबंधित फार्मों की अपलोडिंग में तेजी लाने, जिन मतदाता बचा हुआ है, वो ऐप के माध्यम से सभी मतदाताओं का वेरिफिकेशन और डाक्यूमेंट्र अपलोड करने, सभी मतदाताओं का वेरिफिकेशन 26 जुलाई तक पुरा करने का शक्त निर्देश दिये गये. सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि एक भी वैद्य मतदाता का वेरिफिकेशन नहीं छुटना चाहिए. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिये पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बीपीआरओ रौनक कुमार झा, बीएओ चितरंजन चौधरी, बीसीओ अमर कुमार, एमओ सह बीईओ भुपेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर कन्हैया भगत, चंदन कुमार, प्रेम कुमार सिंह, सुपरवाइजर बीएलओ, बीएलओ सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version