प्रतिनिधि शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से इंटर की छात्रा का प्रेम-प्रसंग में बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया हैं. घटना के बाद पीड़ित परिजनों के द्वारा पहले तो काफी खोजबीन की गयी लेकिन जब छात्रा का कहीं कोई पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे मधेपुरा गांव के एक युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने और अपहरित छात्रा को बरामद करने की मांग की हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में मधेपुरा गांव के युवक तूफानी मंडल अपने रिश्तेदार के घर आते जाते रहता था. जहां छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर फिर शादी करने के नीयत से बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित परिजनो ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे तूफानी मंडल के विरुद्ध शिकायत किया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताये कि मामले का जांच पड़ताल किया जा रहा हैं.
संबंधित खबर
और खबरें