शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के द्वारा राज्य में प्रथम स्थान दिये जाने के बाद अब यहां कई तरह के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ बढ़ा दिया गया है. विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के द्वारा कई मायने में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा गुणवत्ता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए राज्य भर में प्रथम स्थान का दर्जा दिया गया था. इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने बताया कि सीएचसी में ईसीजी जांच शुरू कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि पहले किट से होता था अब सीबीसी मशीन और सेमी ऑटो एनालाइजर से जांच की जा रही है. वर्तमान में यहां 49 तरह की जांच की जा रही हैं. इतना ही नहीं प्रत्येक गुरुवार को वृद्ध के लिए स्पेशल ओपीडी सेवा शुरू की गयी है, जिसमें सभी तरह की जांच जैसे बीपी, वेट, शुगर, हीमोग्लोबिन, हाइट आदि की जांच की जा रही हैं, जबकि अस्पताल के प्रसव कक्ष में एनबीसीसी एवं कंगारू मदर केयर के साथ वेस्ट फीडिंग कॉर्नर के साथ प्रसव कक्ष को सुसज्जित किया गया है. दिव्यांगजनों के लिए प्रत्येक गुरुवार को स्क्रीनिंग करके बांका रेफर किये जाने की सुविधा है. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीवी मरीजों के लिए स्पुटम कलेक्शन सुविधा यानी खखार कलेक्शन कर सीएचसी भेजने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने बताया कि सीएचसी शंभुगंज में जल्द ही ब्लड बैंक उपलब्ध हो, इसको लेकर जिला मुख्यालय से मांग की जा रही है. सबसे तारीफ की बात तो यह है कि सीएचसी शंभुगंज को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के द्वारा यहां के बेहतर गुणवत्ता को देखते हुए राज्य में प्रथम स्थान दिये जाने के बाद अब स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज के द्वारा इसी मानक को राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाने के लिए अनुरोध की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें