वाहन में पेट्रोल की बदले डाल दिया पानी मामले में अधिकारियों ने किया फ्यूल पंप की जांच

पानी डालने के मामले में हुई जांच

By SHUBHASH BAIDYA | July 17, 2025 8:18 PM
feature

अमरपुर. आनंद फ्यूल पंप पर गत बुधवार को पेट्रोल के बदले दर्जनों बाइकों में पानी डालने के मामले में गुरुवार को स्थानीय प्रशासन हरकत में आयी. अंचलाधिकारी रजनी कुमारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार टीम के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के दौरान इंजीनियरों ने पेट्रोल टैंक से लगभग 950 लीटर पानी युक्त पेट्रोल निकाला. अधिकारियों ने पेट्रोल व डीजल की माप और गुणवत्ता की भी जांच की. पंप मालिक अभय कुमार तिवारी से पूछताछ में उन्होंने बताया कि ऑटोमेशन सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी टैंक में पहुंच गया, जिससे बुधवार को कई बाइकों में पेट्रोल की जगह पानी चला गया. मौके पर टीम ने बताया कि जिस टैंक में पानी मिला, उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. गड़बड़ी के दौरान अलार्म और लॉक सिस्टम ने भी काम नहीं किया, जिससे वितरण नहीं रुक सका, जेनरल पेट्रोल और सामान्य डीजल फिलहाल बंद है, जिसे सिस्टम सुधार के बाद ही फिर से चालू किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version