अमरपुर. आनंद फ्यूल पंप पर गत बुधवार को पेट्रोल के बदले दर्जनों बाइकों में पानी डालने के मामले में गुरुवार को स्थानीय प्रशासन हरकत में आयी. अंचलाधिकारी रजनी कुमारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार टीम के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के दौरान इंजीनियरों ने पेट्रोल टैंक से लगभग 950 लीटर पानी युक्त पेट्रोल निकाला. अधिकारियों ने पेट्रोल व डीजल की माप और गुणवत्ता की भी जांच की. पंप मालिक अभय कुमार तिवारी से पूछताछ में उन्होंने बताया कि ऑटोमेशन सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी टैंक में पहुंच गया, जिससे बुधवार को कई बाइकों में पेट्रोल की जगह पानी चला गया. मौके पर टीम ने बताया कि जिस टैंक में पानी मिला, उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. गड़बड़ी के दौरान अलार्म और लॉक सिस्टम ने भी काम नहीं किया, जिससे वितरण नहीं रुक सका, जेनरल पेट्रोल और सामान्य डीजल फिलहाल बंद है, जिसे सिस्टम सुधार के बाद ही फिर से चालू किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें