अमरपुर के कठेल मैदान पर होने वाले बिहार बदलाव सभा को लेकर आमजनों को दिया गया न्योता

बिहार बदलाव सभा को लेकर आमजनों को दिया गया न्योता

By SHUBHASH BAIDYA | July 7, 2025 9:37 PM
feature

चलाया गया बदलाव का हस्ताक्षर व सदस्यता अभियान शंभुगंज. जनसुराज राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुजाता वैद्य के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के परामानंदपुर व पड़रिया पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर बदलाव का हस्ताक्षर व सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्य रुप से पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, संजय कुमार व कृष्णदेव कुमार उपस्थित थे. मौके पर सुजाता वैद्य ने मौजूद ग्रामीणों को जनसुराज के उदेश्य व पांचों प्राथमिकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी 17 जुलाई को अमरपुर के कठैल मैदान पर बिहार बदलाव सभा आयोजित होगी. जिसमें पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर हुंकार भरेंगे. उन्होंने भारी संख्या में आमजनों को बदलाव सभा में पहुंचने की अपील की. इसके लिए आमंत्रण भी दिया गया. साथ ही बदलाव का हस्ताक्षर कराते हुए दर्जनों लोगों को जनसुराज पार्टी का सदस्य भी बनाया गया. इस मौके पर माला देवी, गुंजन देवी, सीता कुमारी, चमेली देवी, संजू देवी, कविता देवी, राजो देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, रीना, जूली, रेखा, मुन्नी, रानी देवी, रामलखन पासवान, प्रदीप पासवान, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, भोला पासवान, डेजी देवी, गीता देवी, बेबी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version